14 दिनों में 350 से ज्यादा झूठी धमकियां
नई दिल्ली, एजेंसियां। रविवार को भारत में उड़ान भर रही 50 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली। इनमें इंडिगो की 18, विस्तारा की 17 और अकासा की 15 फ्लाइट्स शामिल हैं।
दो हफ्ते में 350 से ज्यादा विमानों में बम की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं। शनिवार को केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा था कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर बम की अफवाह जैसी खबरों को रोकें।
सरकार कानून में बदलाव करेगी:
केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर के राममोहन नायडू ने रविवार को कहा कि झूठी धमकियां देने वालों को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाला जाएगा। वे कभी भी फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएंगे।
इसके लिए सरकार कानूनों में संशोधन करने पर भी विचार कर रही है। कानूनों में बदलाव किए जाएंगे। जो लोग इस तरह की गतिविधियों में शामिल होंगे, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें