रांची। झारखंड में हुए आईएएस अफसरों के तबादले के बाद इसमें पेंच फंस गया है। ट्रांसफर किये गये 3 अफसरों के नई जगह में योगदान नहीं देने से पूरे तबादले की सीरीज ही फंस गई है।
आदेश ना मानने में अब तक छोटे अफसर-इंजीनियर की ही चर्चा सुनाई देती थी। पर अब तो यह बात आईएएस अधिकारियों तक आ पहुंची है।
सरकार ने 10 अगस्त 2024 को 25 आइएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की थी। इनमें कुछ बड़े अफसर भी हैं। इनमें से कई अफसरों ने नयी जगह योगदान नहीं दिया है।
इससे पूरा तबादला सीरीज ही गड़बड़ा गया है। झारखंड सचिवालय इसकी चर्चा भी खूब हो रही है।
बता दें कि, राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी सहित कई अधिकारी बदले गये थे, तबादला आदेश को जारी किए हुए 13 दिन हो गये हैं। लेकिन अभी भी तीन अधिकारियों ने अपनी नयी जगह योगदान नहीं दिया है।
न तो राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन कुलकर्णी ने स्थानांतरित जगह कृषि विभाग में योगदान दिया है और न ही उनकी जगह अब तक आइटी सचिव विप्रा भाल ने कामकाज संभाला है।
वहीं, कृषि सचिव अबू बकर सिद्दिकी ने वन एवं पर्यावरण विभाग का प्रभार तो ले लिया है, लेकिन नितिन मदन कुलकर्णी के कृषि विभाग में ज्वाइन नहीं करने की वजह से अबु बकर सिद्दिकी कृषि विभाग का प्रभार अपने पास ही रखे हुए हैं।
बुरे फंसे अमिताभ कौशल
सबसे खराब हालात आईएएस अधिकारी अमिताभ कौशल की हो गयी है। अमिताभ कौशल का तबादला तो हुआ, लेकिन वह बिना विभाग के रह गए।
सरकार ने इन्हें खाद्य आपूर्ति विभाग व अतिरिक्त प्रभार आपदा प्रबंधन विभाग से स्थानांतरित करते हुए आइटी सचिव व अतिरिक्त प्रभार वाणिज्यकर विभाग दिया था।
जानकारों की माने तो विप्रा भाल के द्वारा पद नहीं छोड़ने की वजह से अभी तक वह इन दोनों विभागों में योगदान नहीं दे पाये हैं।
वहीं, तबादला आदेश में खाद्य आपूर्ति विभाग का प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह को बनाया गया था। उन्होंने इस विभाग का कामकाज अमिताभ कौशल से लेकर संभाल लिया है।
पेयजल सचिव राजेश कुमार को स्थानांतरित कर सचिव आपदा प्रबंधन विभाग बनाया गया है। जानकारी के अनुसार इन्होंने भी इस विभाग का कामकाज संभाल लिया है।
ऐसे में अमिताभ कौशल के पास न तो खाद्य आपूर्ति विभाग ही रहा ओर नहीं आपदा प्रबंधन विभाग।
वहीं, जहां उनका तबादला हुआ था उसका कामकाज भी अभी तक वे नहीं संभाल पाये हैं। ऐसे में वे अभी प्रभार रहित है।
चुप्पी साधे है कार्मिक विभाग
इधर, इन बड़े अधिकारियों के द्वारा अब तक स्थानांतरित जगह योगदान नहीं दिए जाने के मसले पर कार्मिक विभाग चुप है।
अधिकारियों को अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है। इससे इस तबादले की पूरी सीरीज ही फंसती दिख रही है।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand IAS Transfer: झारखंड में चुनाव से पहले 24 IAS अफसरों का तबादला