रांची। आज झारखंड विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यपाल संतोष गंगवार अभिभाषण देंगे।अपने संबोधन में राज्यपाल सरकार की उपलब्धियां और आने वाले समय की योजनाओं की जानकारी देंगे। उसके बाद विधानसभा में 6000 करोड़ रुपये से अधिक का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
बता दें कि विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानि कल नाला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रबींद्रनाथ महतो को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए ।
किन योजनाओं के लिए होगा प्रावधान
अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, बिरसा फसल बीमा योजना और 200 यूनिट तक बिजली बिल माफी योजना के लिए राशि का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा, जिन विभागों ने अपनी योजना मद की राशि खर्च न कर पाने के कारण सरेंडर की है, उन पैसों को सरकार की नई कल्याणकारी योजनाओं में लगाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर ने दिलायी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ