नई दिल्ली, एजेंसियां: दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत की घटना के बाद MCD अब बड़े एक्शन की तैयारी में है।
एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी में कई अवैध बिल्डिंग को चिह्नित किया है, जिसके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने हाईलेवल कमेटी बनाई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार (28 जुलाई) शाम तक बड़ी कार्रवाई शुरु हो सकती है। दिल्ली की मेयर ने रविवार को निर्देश दिया कि ‘बेसमेंट’ में संचालित की जा रही कमर्शियल गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
जानकारी के अनुसार, शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) आयुक्त को निर्देश दिया कि वह दिल्ली में एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ऐसे सभी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो ‘बेसमेंट’ में कमर्शियल गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये नियमों उल्लंघन हैं और मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में सपा नेता धर्मेंद्र यादव की भतीजी की डूबकर मौत, परिवार सदमे में