Modi government:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का व्यापार पर गंभीर असर पड़ा है। कपड़ा, गहने, आभूषण, चमड़ा, फुटवियर, रसायन, इंजीनियरिंग और कृषि उत्पाद सहित कई सेक्टर प्रभावित हुए हैं। निर्यात की रफ्तार धीमी होने से छोटे और मध्यम उद्योगों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Modi government: केंद्र सरकार:
केंद्र सरकार अब निर्यातकों को राहत देने के लिए एक विशेष पैकेज पर काम कर रही है। इस पैकेज से निर्यातकों की लिक्विडिटी बढ़ाने, कार्यशील पूंजी पर बोझ कम करने और उद्योगों में नौकरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का लक्ष्य है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह पैकेज कोविड-19 के दौरान MSME सेक्टर को दिए गए 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज के समान हो सकता है।
Modi government:सरकार का उद्देश्य:
सरकार का उद्देश्य है कि निर्यातक उत्पादन जारी रखें और नए बाजारों की तलाश में किसी कठिनाई का सामना न करें। इसके तहत एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन को भी सक्रिय किया जाएगा। इस पहल का ऐलान संभावित रूप से आगामी बजट में किया जा सकता है।
इस कदम से भारतीय उद्योगों को न सिर्फ आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि वैश्विक व्यापार में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
GST Reform: नये GST में केंद्र सरकार का रबर स्टांप नहीं बनेगा झारखंड