Stock market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक – बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान में खुले। बीएसई सेंसेक्स 187.6 अंकों की बढ़त के साथ 82,441 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, वहीं एनएसई निफ्टी 65 अंकों (0.25%) की मजबूती के साथ 25,138 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के 30 में से अधिकांश शेयरों में तेजी देखी गई
सेंसेक्स के 30 में से अधिकांश शेयरों में तेजी देखी गई। सन फार्मा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, HCL टेक, इटरनल, अल्ट्राटेक और ICICI बैंक जैसे शेयरों में थोड़ी कमजोरी रही।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.61% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.76% की बढ़त दर्ज की गई। सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स – जैसे कि ऑटो, फार्मा, तेल एवं गैस, ऊर्जा और रियल्टी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
एक दिन पहले ही सोमवार को बाजार में गिरावट देखी गई
इससे एक दिन पहले, सोमवार को बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 247 अंक गिरकर 82,253.46 पर और निफ्टी 67.55 अंक गिरकर 25,082.30 पर बंद हुआ था। यह लगातार चौथा सत्र था जब बाजार में गिरावट देखी गई।वैश्विक संकेत भी सकारात्मक हैं।
एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। निवेशकों ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से जुड़ी अनिश्चितताओं को दरकिनार कर चीन की दूसरी तिमाही की GDP पर ध्यान केंद्रित किया। जापान का निक्केई 0.4%, कोरिया का कोस्पी 0.29%, और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.6% चढ़ा। निवेशकों की नजर अब कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक आर्थिक संकेतों पर बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें
शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 82,300 और निफ्टी 25,100 से नीचे