रांची, एजेंसियां । दशहरा के बाद इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है।दशहरा के बाद इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा, झामुमो निभाएगा ‘बड़े भाई’ की भूमिका
इस बैठक के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), और वाम दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकते हैं।
गठबंधन में वाम दलों के शामिल होने से इस बार सीटों के बंटवारे में कुछ बदलाव की संभावना है।
2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो को 43, कांग्रेस को 31, और राजद को 7 सीटें मिली थीं।
इस बार सीटों के बंटवारे में वाम दलों के लिए जगह बनाने की आवश्यकता हो सकती है, जिससे कांग्रेस और राजद के हिस्से की सीटों में कटौती की संभावना है।
झामुमो निभाएगा ‘बड़े भाई’ की भूमिका
झामुमो महासचिव विनोद पांडेय के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे।
झामुमो इस प्रक्रिया में प्रमुख भूमिका निभाएगा, लेकिन सहयोगियों के हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। गठबंधन का उद्देश्य केवल सीटों का बंटवारा नहीं, बल्कि जीत सुनिश्चित करना होगा।
रांची सीट पर झामुमो का दावा
रांची विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस और झामुमो के बीच दावेदारी हो सकती है। 2019 में झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह से मात्र 5904 मतों के अंतर से दूसरे स्थान पर रही थीं।
इस बार झामुमो मतों के इस मामूली अंतर का हवाला देते हुए रांची सीट पर एक बार फिर दावा कर सकता है, जबकि कांग्रेस इस सीट को अपने हिस्से में चाहती है।
इसे भी पढ़ें
श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, 17 लोग डूबे, 4 की तलाश जारी