SIR in Jharkhand:
रांची। बिहार के बाद अब झारखंड में भी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रविकुमार ने जानकारी दी कि चुनाव आयोग पूरे देश में मतदाता सूची का एसआइआर कर रहा है और इसी क्रम में झारखंड में भी यह प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
SIR in Jharkhand: जमा करनी होगी रेशनलाइजेशन रिपोर्ट:
सीईओ ने सभी जिलों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 17 सितंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन पूरा कर रिपोर्ट जमा करें। इसके साथ ही 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची का मिलान कार्य जल्द पूरा करने को कहा गया है। कंप्यूटर ऑपरेटर और बीएलओ के प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी पूरी करने के निर्देश दिए गए।
SIR in Jharkhand: अधिकारियों को दी गई हिदायतें:
के रविकुमार ने पीपीटी के माध्यम से जिलों के चुनाव पदाधिकारियों को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान ध्यान रखने वाले बिंदुओं की जानकारी दी। बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
SIR in Jharkhand: स्वीप के माध्यम से जागरूकता:
सीईओ ने यह भी कहा कि एसआइआर के दौरान जनता को पूरी जानकारी दी जाए और स्वीप (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए।
इसे भी पढ़ें
Election Commission: पूरे देश में SIR लागू करने की तैयारी, चुनाव आयोग करेगा10 सितंबर को बैठक