मुंबई, एजेंसियां: इन दिनों सेबी के तरफ से काफी तेजी से कार्रवाई हो रही है। अनिल अंबानी के बाद से इस बिजनेसमैन को भी शेयर बाजार से बैन कर दिया है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने राजस्थान स्थित डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इसके प्रमोटर्स और चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश मनवीर सिंह को निवेशकों से धोखाधड़ी करने के लिए पूंजी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है। नियामक ने कहा कि प्रमोटर कंपनी से धन की हेराफेरी में संलिप्त हैं।
इतने करोड़ की हुई है धोखाधड़ी
इनके अलावा, डेबॉक इंडस्ट्रीज (डीआईएल) के प्रमोटर सुनील कलोट और मुकेश मनवीर सिंह की पत्नी प्रियंका शर्मा को भी प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इसके अलावा, नियामक ने इन तीन व्यक्तियों द्वारा की गई कथित धोखाधड़ी गतिविधियों से अर्जित कुल 89।24 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को भी जब्त कर लिया है।
सेबी ने इन लोगों पर कई और प्रतिबंध भी लगाए हैं। एनएसई पर सूचीबद्ध डेबॉक इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से कृषि उपकरण, होटल सेवाओं और खनन में व्यापार करती है।
अनिल अंबानी को भी कर चुकी है बैन
बता दें कि हाल ही में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस पर भी 6 लाख का जुर्माना लगाया था और इस कंपनी को 6 महीने के लिए बैन कर दिया गया है।
इसके साथ सेबी ने अनिल अंबानी पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया था। अनिल समेत 24 एंटिटीज पर भी बैन लगाया। सेबी ने इन सबको सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया।
इसके साथ-साथ सेबी ने 25 करोड़ की पेनल्टी भी लगाई थी। इस बैन के बाद अब अनिल अंबानी सिक्योरिटी मार्केट में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें