FIDE World Cup 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत 23 साल बाद फिडे विश्व कप शतरंज का मेजबान बनने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इस साल गोवा में 31 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक आयोजित होगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को टूर्नामेंट का आधिकारिक लोगो और थीम सॉन्ग लॉन्च किया। आयोजकों ने बताया कि विजेता को ट्रॉफी के साथ-साथ 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में तीन स्थान भी मिलेंगे।
इस टूर्नामेंट में कौन कौन लेंगे भाग
इस टूर्नामेंट में भारत के युवा सुपरस्टार डी. गुकेश के अलावा अर्जुन एरिगेसी, आर. प्रज्ञानंद, अनीश गिरी, वेसली सो, विंसेंट केमेर, हैंस नीमैन, नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव, इयान नेपोम्नियाश्चि, रिचर्ड रेपोर्ट, विदित गुजराती और निहाल सरीन जैसे शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, भारत की उभरती प्रतिभा दिव्या देशमुख वाइल्ड कार्ड के जरिए ओपन वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगी।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि यह टूर्नामेंट भारत में 23 साल बाद आयोजित हो रहा है, पिछली बार 2002 में यह आयोजन भारत में हुआ था, जब विश्वनाथन आनंद ने खिताबी जीत हासिल की थी। इस बार गोवा की शानदार लोकेशन और आधुनिक सुविधाओं के साथ यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए यादगार साबित होगा।
आयोजन समिति ने बताया
आयोजन समिति ने बताया कि विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों की भागीदारी से टूर्नामेंट अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक होगा। भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह अपनी प्रतिभा दिखाने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पकड़ मजबूत करने का सुनहरा अवसर है। इस टूर्नामेंट से भारतीय शतरंज प्रेमियों को देश की युवा प्रतिभाओं के खेल का रोमांचक अनुभव देखने का अवसर मिलेगा।
फिडे विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर विश्व रैंकिंग में महत्वपूर्ण बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, जिससे भारत के शतरंज खिलाड़ियों के लिए भविष्य में और बड़े टूर्नामेंटों में जगह बनाने के रास्ते खुलेंगे।
इसे भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच? तारीख और वेन्यू की पूरी जानकारी