Afghanistan-Pakistan border:
काबुल/इस्लामाबाद, एजेंसियां। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। स्पिन बोल्डक क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई झड़पों के बाद आखिरकार 48 घंटे का युद्धविराम लागू किया गया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो ने स्थिति को और गरमा दिया। इन वीडियो में कथित तौर पर तालिबान लड़ाकों को पाकिस्तानी टैंकों पर कब्जा करते हुए दिखाया गया। हालांकि पाकिस्तान ने इन दावों को सिरे से खारिज किया है और कहा कि वीडियो झूठे या संभवतः AI-जनित हैं।
प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने पाकिस्तान की गोलाबारी का जवाब देते हुए कई सैनिकों को मार गिराया और कुछ टैंक जब्त किए। वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पलटवार करते हुए कहा कि “वे जिन टैंकों को हमारा बता रहे हैं, हमारे पास वैसे टैंक हैं ही नहीं।”यह संघर्ष तब शुरू हुआ जब अफगान सीमा से पाकिस्तानी चौकियों पर हमला हुआ। जवाब में पाकिस्तान ने हवाई हमले किए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
रिपोर्टों के अनुसार
रिपोर्टों के अनुसार, दर्जनों सैनिक और नागरिक मारे गए हैं। दोनों देशों के दावों में हताहतों की संख्या को लेकर भारी अंतर है।तनाव बढ़ने के बाद दोनों देशों ने बातचीत के जरिए स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और 48 घंटे के युद्धविराम पर सहमति जताई। इस बीच, स्पिन बोल्डक के निवासी धीरे-धीरे अपने घर लौटने लगे हैं, लेकिन सीमा पर भारी सैन्य तैनाती और सतर्कता जारी है। दक्षिण एशिया की सुरक्षा स्थिति पर इस संघर्ष का गहरा प्रभाव देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें