मैदान गीला होने की वजह से टॉस भी नहीं हुआ, समय से पहले लंच
ग्रेटर नोएडा, एजेंसियां। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में हो रहा इकलौता टेस्ट मैदान गीला होने की वजह से शुरु नहीं हो सका।
सोमवार सुबह मुकाबले के पहले दिन काफी समय तक इंतजार करने के बावजूद टॉस नहीं हो सका। अंत में अंपायर्स ने समय से पहले ही लंच घोषित कर दिया।
नोएडा में दो हफ्ते से लगातार बारिश
ग्रेटर नोएडा में पिछले दो हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। कल रात भी भारी बारिश हुई थी। इसकी वजह से मैदान गीला हो गया और अभी तक सूख नहीं पाया है।
इब्राहिम जादरान मुकाबले से बाहर
अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान न्यूजीलैंड के खिलाफ इस इकलौते टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनके बाएं पैर में मोच आ गई है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- ‘टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को बाएं पैर में टखने की मोच के कारण आगामी अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है।’
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन्हें मिला मौका