ODI match record win:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने UAE की सरजमीं पर बांग्लादेश को तीसरे और आखिरी ODI में 200 रनों से करारी हार दी, जिससे क्रिकेट इतिहास में अपनी एक नई पहचान बनाई। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की ODI सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर लगातार पांचवीं ODI सीरीज जीतने का शानदार कारनामा किया। हश्मतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 293 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इब्राहिम जादरान ने 111 गेंदों में 95 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नबी ने अंतिम ओवरों में तूफानी खेल दिखाते हुए 37 गेंदों में 62 रन बनाए।
बांग्लादेश की टीम का लक्ष्य:
बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गई। सैफ हसन ने 43 रन बनाए, जबकि बाकी बल्लेबाज बुरी तरह संघर्ष करते हुए आउट हो गए। अफगानिस्तान की ओर से बिलाल सामी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और राशिद खान ने 3 विकेट झटके।
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रचा इतिहास
इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ODI इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की, जिससे साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2024 में आयरलैंड को 174 रनों से हराया था। अफगानिस्तान की इस जीत ने न सिर्फ बांग्लादेश से T20I सीरीज में मिली हार का बदला लिया, बल्कि टीम की विश्व स्तर पर बढ़ती ताकत को भी प्रदर्शित किया।
इब्राहिम जादरान को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया। अफगानिस्तान की यह जीत टीम के लिए गर्व का पल है और उनके क्रिकेट इतिहास में यह उपलब्धि हमेशा याद रखी जाएगी। इस प्रदर्शन ने अफगान क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।
इसे भी पढ़ें
Cricket: अफगानिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप, तीसरे वनडे में 200 रन से हराया