लाहौर, एजेंसियां। आज अफगानिस्तान का सामना इंग्लैंड से है। दोनों ही टीमों ने ग्रुप बी के अपने पहले मैच गंवाए थे और सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए दोनों के लिए जीत बेहद जरूरी है।
अफगानिस्तान को मिला दूसरा झटका
जोफ्रा आर्चर ने अपने एक ही ओवर में अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया है। पारी का पांचवां ओवर डालने आए आर्चर ने पहली गेंद पर गुरबाज को बोल्ड किया और फिर पांचवीं गेंद पर सेदिकुल्लाह अटल को एलबीडब्ल्यू कर अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया। सेदिकुल्लाह चार गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान ने पांच ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 15 रन गंवा दिए हैं।
इसे भी पढ़ें