नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय रेलवे ने अपनी टिकटिंग पॉलिसी में बदलाव करते हुए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है। यह नया नियम आज से लागू होगा। जिन यात्रियों ने पहले ही अपनी टिकटें बुक कर ली हैं, उन पर इस बदलाव का कोई असर नहीं होगा।
सफर से 61 से 120 दिन पहले तक किए गए लगभग 21% रिजर्वेशन कैंसिल किए गए, जबकि 5% यात्रियों ने ट्रेन नहीं पकड़ी। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
फिलहाल विदेशी पर्यटकों के लिए नहीं बदलेगा नियमः
ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में रिजर्वेशन की कम समय सीमा का नियम लागू रहेगा।
विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों का एडवांस रिजर्वेशन पीरियड नहीं बदलेगा।
31 अक्टूबर के पहले की बुकिंग वैधः
31 अक्टूबर, 2024 से पहले 120-दिन की अग्रिम आरक्षण अवधि के तहत की गई मौजूदा बुकिंग वैध रहेगी।
मंत्रालय के मुताबिक, 1995-1998 के दौरान ट्रेनों के एडवांस रिजर्वेशन का पीरियड सिर्फ 30 दिन था।
1 अप्रैल, 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिन था। बुकिंग अवधि को 120 दिन करने पर सरकार का तर्क था कि अवधि आगे बढ़ाने से दलाल हताश होंगे क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।
इसे भी पढ़ें