रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सत्र 2024–26 के लिए M.Tech में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जिन छात्रों को डेटा साइंस (Data Science), पर्यावरण इंजीनियरिंग (Environmental Engineering), प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट (Project Engineering & Management) में M.Tech करना है, वे यहां दाखिला ले सकते हैं।
एडमिशन के लिये छात्रों के पास ( A I C T E ) एआईसीटीई या ( U G C ) यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से बीई, बीटेक, एमएससी या एमसीए में 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
वहीं एससी और एसटी छात्रों को एडमिशन के लिये 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है। अगर आप फाइनल ईयर के छात्र हैं तब भी आप एडमिशन के लिये आवेदन दे सकते हैं, लेकिन एडमिशन के समय आपको अपना फाइनल रिजल्ट यूनिवर्सिटी में जमा करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हो गयी है। वहीं अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित किया गया है। इच्छुक आवेदक यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट www.jutranchi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
क्या है इसका आवेदन करने की प्रक्रिया?
सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट www.jutranchi.ac.in पर जाना है। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा, जहां आपको एडमिशन के लिये ऑनलाईन एप्लिकेशन फी का लिंक दिखाई देगा।
आपको इस लिंक पर क्लिक करना है और जरुरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना है। जैसे फाइनल ईयर का मार्कशीट, 12वीं का मार्कशीट और 10वीं कक्षा का मार्कशीट । अगर आपके पास जाति प्रमाण पत्र है तो आप वो भी जमा कर सकते हैं।
डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आपसे एप्लिकेशन फी ली जाएगी। जनरल, ईडब्लूएस और ओबीसी छात्रों के लिये एप्लिकेशन फी 1500 रूपया है।
वहीं एससी और एसटी छात्रों को एप्लिकेशन फी के रूप में 1000 रूपये देने होंगे। ध्यान रहे एप्लिकेशन फी नॉन रिफंडेबल है।
इसे भी पढ़ें