Administrative reshuffle in Jharkhand:
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 अप्रैल को अधिकारियों की टीम के साथ विदेश जा रहे हैं। इससे पहले वह कई अहम काम निपटाने की तैयारी में जुटे हैं। बताते चलें कि 16 अप्रैल को टीएसी की बैठक है।
फिर 17 को विभागीय सचिवों के साथ कार्यों की समीक्षा करेंगे। वहीं इससे पहले 14-15 अप्रैल को झामुमो का महाधिवेशन है। 15 अप्रैल को कैबिनेट की भी एक बैठक होने की उम्मीद है। इस व्यस्तता के बीच राज्य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की भी तैयारी हो रही है।
सत्ता के गलियारे से मिल रही सूचना के अनुसार कुछ विभागों के सचिव और कुछ जिला उपायुक्तों का तबादला होना तय बताया जा रहा है। सत्ता के निकट के लोगों का कहना है कि बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर कर मुख्यमंत्री लगभग एक सप्ताह के विदेश यात्रा पर निकल जाएंगे। इससे ट्रांसफर पोस्टिंग के बाद पड़नेवाले दबाव से वह रिलैक्स रहेंगे।
Administrative reshuffle in Jharkhand: पिछड़ा वर्ग आयोग को मिल सकता है अध्यक्षः
जानकारी के अनुसार झामुमो महाधिवेशन के बाद राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद पर भी किसी की नियुक्ति संभव है। क्योंकि पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष और सदस्य नहीं रहने से, ट्रिपल टेस्ट के बाद की तकनीकी प्रक्रियाओं को पूरा करने में कठिनाई महसूस की जा रही है।
Administrative reshuffle in Jharkhand: 17 अप्रैल को हो सकता है फैसलाः
मिल रही के अनुसार 17 अप्रैल को विभागीय समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री बड़े प्रशासनिक फेरबदल को सहमति दे सकते हैं, क्योंकि समीक्षा बैठक में उन्हें अधिकारियों की भी उपलब्धि और उनकी कार्य क्षमता का आकलन हो जाएगा।
बता दें कि पिछले वर्ष हुए लोकसभा चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव के कारण भारी पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल नहीं हुआ है। कई आईएएस अधिकारी विभाग के सचिव और जिलों के डीसी पद पर वर्षों से जमे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री अब सरकार की योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए गंभीर हैं।
इसे भी पढ़ें
सीएम हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर के बाहा पर्व में की शिरकत, आदिवासी समाज को सशक्त बनाने की बात