Bareilly violence:
बरेली, एजेंसियां। शुक्रवार को शहर में हुए बवाल के बाद प्रशासन ने जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी किया है। यह कदम सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। बीएसएनएल के क्षेत्रीय कार्यालय के जीएम पंकज पोरवाल ने इसकी पुष्टि की और बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल पत्र आधिकारिक है।
पुलिस ने अब तक बवाल के मामले में शहर के पांच थानों में छह मुकदमे दर्ज किए हैं। कोतवाली में दर्ज मुकदमे में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को आरोपी बनाया गया है, जबकि अन्य मुकदमों में उनके समर्थक नामजद हैं। फरहत और उनके बेटे को भी जांच के आधार पर आरोपित किया गया है। मौलाना तौकीर रजा फिलहाल पुलिस की निगरानी में हैं और उनकी जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
बवाल के दौरान
बवाल के दौरान भीड़ ने खलील स्कूल तिराहे के पास दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुँचाया, नावल्टी चौराहा पर पुलिस टीम पर पथराव किया और श्यामगंज में फायरिंग की। इस हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि घटना सुनियोजित साजिश की तरह लग रही है और वीडियो व तस्वीरों के आधार पर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद मौलाना तौकीर रजा ने कहा
घटना के बाद मौलाना तौकीर रजा ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने हमेशा की तरह शांति बनाए रखने का प्रयास किया, लेकिन उनके नाम से झूठे बयान जारी किए गए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को “इश्क-ए रसूल” के नाम पर खड़ा होने पर कानूनी सुरक्षा मिलनी चाहिए।इस बवाल के मद्देनजर प्रशासन ने इलाके में विशेष निगरानी बढ़ा दी है और इंटरनेट बंदी से शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच तेज कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना है।
इसे भी पढ़ें
Jijaji Sali case Bareilly: जीजा साली को लेकर फरार, साला बहनोई की बहन को ले उड़ा