Goodachari 2:
मुंबई, एजेंसियां। तेलुगु स्टार अदिवि शेष और बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ‘गुडाचारी 2’ में एक साथ नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म की शूटिंग इन दिनों जारी है, और हाल ही में एक इंटरव्यू में अदिवि शेष ने इमरान हाशमी के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया।
मैं हमेशा इमरान हाशमी का फैन रहा हूं: अदिवि शेष
अदिवि शेष ने बताया, “मैं हमेशा इमरान हाशमी का फैन रहा हूं। उनकी थिएटर में मौजूदगी और ऊर्जा ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। अब उनके साथ स्क्रीन पर काम करना मेरे लिए एक विशेष पल है।”
फिल्म के सेट पर एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी घायल हो गए थे, जब एक जंप सीक्वेंस के दौरान उनकी गर्दन में चोट लगी थी। इमरान की घायल तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसे लेकर उनके प्रशंसक चिंतित हो गए थे।
बताते चलें कि ‘गुडाचारी 2’ एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अदिवि शेष और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अदिवि शेष और इमरान की दूसरी तेलुगु फिल्म है। इमरान हाशमी इस फिल्म के साथ तेलुगु सिनेमा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, इसके अलावा वे पवन कल्याण की आगामी फिल्म ‘OG’ में भी नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें
Emraan Hashmi: इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, फिल्म ‘ओजी’ की शूटिंग से लिया ब्रेक