नयी दिल्ली, एजेंसियां: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने निर्वाचन आयुक्तों के चयन के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक से पहले विधि मंत्रालय को पत्र लिखकर सूचीबद्ध किए गए उम्मीदवारों के ‘डोजियर’ के साथ उनका विवरण मांगा है।
विधायी विभाग के सचिव राजीव मणि को लिखे पत्र में चौधरी ने उनसे निर्वाचन आयुक्त पद के लिए सूचीबद्ध किए गए उम्मीदवारों का विवरण उनके बायोडाटा के साथ भेजने को कहा है।
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग और कानूनी मामलों के विभाग के सचिव राजीव मणि को लिखे एक पत्र में अधीर रंजन ने उनसे चुनाव आयुक्त पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण उनके बायोडाटा के साथ भेजने को कहा है।
साथ ही सरकार से समान प्रक्रिया का पालन करने को कहा। अधीर रंजन ने लिखा कि सर्च कमेटी की तरफ से चुने गए व्यक्तियों की बायो-प्रोफाइल चयन समिति की बैठक से पहले ही रखना आवश्यक होगा।
इससे मामले में सही निर्णय लेने में आसानी होगी। मैं अनुरोध करूंगा कि नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए व्यक्तियों के बायो-प्रोफाइल वाले डोजियर को बैठक से पहले सदस्यों को उपलब्ध कराया जाए।
इसे भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने तीन सेमीकंडक्टर संयंत्रों की आधारशिला रखी, कहा भारत अपने वादों को पूरा करता है