Friday, July 4, 2025

Adani-Reliance :अडानी-रिलायंस के बीच नई डील, ईंधन बाजार में बड़े बदलाव की उम्मीद [New deal between Adani-Reliance, big change expected in fuel market]

Adani-Reliance:

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश के दो बड़े उद्योगपति, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है, जो दोनों के कारोबार के विस्तार के साथ आम जनता के लिए भी फायदे का सौदा साबित होगी। इस डील के तहत, रिलायंस के ज्वाइंट वेंचर ‘रिलायंस बीपी मोबिलिटी’ और अडानी की कंपनी ‘अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL)’ ने पेट्रोल-डीजल और CNG के क्षेत्र में सहयोग किया है।

Adani-Reliance:डील का मुख्य बिंदु:

ATGL के कुछ पेट्रोल पंपों पर Jio-bp का पेट्रोल और डीजल मिलेगा।
Jio-bp के कुछ पेट्रोल पंपों में ATGL के CNG स्टेशन लगाए जाएंगे।

इस साझेदारी से ग्राहकों को एक ही स्थान पर पेट्रोल, डीजल और CNG तीनों ईंधन उपलब्ध होंगे, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इस समय Jio-bp के लगभग 1,972 पेट्रोल पंप और ATGL के 650 CNG स्टेशन देशभर में हैं, जो भविष्य में बढ़ाए भी जाएंगे।

Adani-Relianceपिछली साझेदारी का संदर्भ:

इस साल मार्च में भी अडानी और अंबानी ने मध्य प्रदेश के एक पावर प्रोजेक्ट में सहयोग किया था, जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अडानी पावर में 26% हिस्सेदारी खरीदी और 500 मेगावाट बिजली खरीदने का समझौता किया।

Adani-Relianceदोनों दिग्गजों का कारोबार:

मुकेश अंबानी: तेल, गैस, रिटेल, टेलीकॉम और क्लीन एनर्जी में सक्रिय।
गौतम अडानी: बंदरगाह, एयरपोर्ट, कोयला, माइनिंग, और क्लीन एनर्जी में निवेश।

दोनों उद्योगपति क्लीन एनर्जी में अरबों डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहे हैं। अडानी विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क गुजरात में बना रहे हैं, वहीं रिलायंस गुजरात में गीगाफैक्ट्रीज के जरिए सोलर पैनल, बैटरी, ग्रीन हाइड्रोजन और फ्यूल सेल का निर्माण कर रहा है।

इसे भी पढ़ें

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो अब बाटेगी होम लोन

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img