Adani Power:
पटना, एजेंसियां। अदाणी पावर को बिहार में 2,400 मेगावाट क्षमता वाला ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट लगाने का बड़ा ठेका मिला है। यह प्लांट भागलपुर जिले के पीरपैंती में लगेगा। कंपनी इस परियोजना और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगभग 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी। अदाणी पावर के CEO एस.बी. ख्यालिया के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से बिहार को सस्ती और लगातार बिजली मिलेगी, जिससे राज्य का औद्योगीकरण बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। 25 साल के बिजली खरीद समझौते के तहत अदाणी पावर बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी से बिजली सप्लाई करेगा।
इस परियोजना के निर्माण के दौरान 10,000-12,000 लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि प्लांट चालू होने पर 3,000 स्थायी रोजगार सृजित होंगे। अदाणी पावर ने टेंडर में प्रति यूनिट 6.075 रुपये की सबसे कम दर पर कॉन्ट्रैक्ट जीता है।
इसे भी पढ़ें
Smart meter: स्मार्ट मीटर में नहीं रहा बैलेंस, तो कटेगी बिजली, 25 जुलाई से लागू होगी नई व्यवस्था





