Adani Power Plant:
गोड्डा। अडाणी पावर प्लांट के खिलाफ आज चौथे दिन भूख हड़ताल में बैठे मोतिया निवासी विक्रम कुमार शर्मा की हालत बिगड़ गई। उन्हें सदर अस्पताल गोड्डा में भर्ती कराया गया है।
विक्रम कुमार शर्मा स्थानीय ग्रामीणों की जमीन, पर्यावरण और आजीविका से जुड़े समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे। तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही गोड्डा पूर्वी जिला परिषद के प्रतिनिधि विकास सिंह और यूथ कांग्रेस की टीम मौके पर पहुंची और उनका हालचाल लिया।
प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए किसानों और स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।
Adani Power Plant: जमींदार की तरह काम कर रहा प्रबंधनः प्रदीप
पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव भी कुछ दिनों पहले धरनास्थल पहुंचे थे। उन्होंने आंदोलनकारियों का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि अडाणी पावर जमींदार की तरह काम कर रहा है।
राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार ने सत्ता के पावर से गरीबों की आवाज को दबाने का काम किया। इधर उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने भी रैयतों की मांगों का समर्थन किया है।
उन्होंने हड़ताल पर बैठे लोगों से कहा भी था कि आपके कारण विधायक और मंत्री बनने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसलिए वे उन्हें अवश्य न्याय दिलायेंगे। बस आप उन पर भरोसा रखें।
इसे भी पढ़ें
गोड्डा के अडाणी प्लांट के कर्मियों का हंगामा कंपनी बदलने से कर्मचारी नाराज