जुलाई-सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 1,742 करोड़ रुपए रहा
मुंबई, एजेंसियां। अडाणी एंटरप्राइजेज का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर लगभग आठ गुना बढ़कर 1,742 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 228 करोड़ रुपए था।
वहीं, अडाणी एंटरप्राइजेज की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 16% बढ़कर 22,608 करोड़ हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 19,546 करोड़ रुपए था। कंपनी ने 29 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
इसे भी पढ़ें