Gautam Adani:
अहमदाबाद, एजेंसियां। बिलिनेयर उद्योगपति गौतम अडाणी ने अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग से 737-मैक्स 8-बीबीजे सीरीज का लग्जरियस बिजनेस जेट (VT-RSA) खरीदा है। इसकी कीमत करीब 1000 करोड़ रुपए है। यह लंदन तक नॉन-स्टॉप उड़ान भर सकता है, जबकि अमेरिका-कनाडा तक एक बार ईंधन भरने के बाद पहुंच सकता है।
गणेश चतुर्थी के दिन अहमदाबाद पहुंचाः
अडाणी का नया प्लेन स्विट्जरलैंड के बेसल शहर से 9 घंटे में 6300 किलोमीटर की दूरी तय कर यह गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा। वाटर कैनन सैल्यूट से इसका स्वागत किया गया।
मुकेश अंबानी के पास भी है ऐसा विमानः
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी 24 अगस्त 2024 को इसी सीरीज का विमान खरीदा था। वैसे बोइंग 737 मैक्स 200-सीटर विमानों का इस्तेमाल अकासा, एअर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट भी करती हैं। अब उद्योगपति भी अपने निजी उपयोग के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
गौतम अडाणी रिश्वत केस मद्रास हाईकोर्ट पहुंचा, गृह मंत्रालय से जांच कराने की मांग