नई दिल्ली ,एजेंसियां। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत से जुड़ा मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। रिया, उनके पिता और भाई के खिलाफ जारी लुक-आउट सर्कुलर नोटिस रद्द ही रहेगी।
लुक-आउट सर्कुलर को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को SC ने बरकरार रखा। बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की याचिका SC ने खारिज की। जस्टिस बी आर गवई ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि हम चेतावनी दे रहे हैं।
आप ऐसी तुच्छ याचिका दायर कर रहे हैं। सिर्फ इसलिए क्योंकि आरोपियों में से एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसकी अनुकरणीय कीमत होगी, दोनों व्यक्तियों की समाज में गहरी जड़ें हैं।
इसे भी पढ़ें