हैदराबाद में अमन समेत 5 अरेस्ट
हैदराबाद, एजेंसियां। हैदराबाद पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह समेत 5 लोगों को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। इनमें नाइजीरिया का एक पुरुष और एक महिला शामिल है।
तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने 199 ग्राम कोकीन बरामद की है, जिसे बेचने के लिए हैदराबाद लाया गया था। अमन प्रीत सिंह समेत 13 लोग ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव भी पाए गए।
रकुल प्रीत का नाम भी ड्रग्स केस में आ चुका
ED रकुल प्रीत सिंह से 2021, 2022 और 2023 में ड्रग तस्करी के मामले में पूछताछ कर चुकी है।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच के दौरान ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में सारा अली खान और रकुल प्रीत का नाम लिया था। रकुल ने अपने नाम का मीडिया कवरेज रोकने के लिए हाईकोर्ट भी पहुंची थीं।
इसे भी पढ़ें