लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले के मुख्य आरोपी लवी पाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। लवी पाल के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
लवी पाल पर फिरौती मांगने का आरोप
पुलिस के अनुसार, लवी पाल पर अभिनेता मुश्ताक खान से फिरौती मांगने का आरोप है। उसके पास से 35 हजार रुपये की नकदी और 315 बोर का तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया है। लवी पाल, जिसका असली नाम सुशांत है, को बिजनौर के कोतवाली शहर के मंडावर रोड पर पुलिस ने धर दबोचा। उसका एक अन्य साथी इस मुठभेड़ में फरार हो गया।
लवी पाल की लोकेशन पहले दिल्ली, बुलंदशहर और उत्तराखंड में मिली थी, लेकिन हाल ही में बिजनौर में सक्रिय होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़ें
झारखंड प्रशासनिक सेवा: मनोज कुमार और अमित कुमार को मिला दंड, 3 हुए दोषमुक्त