मशहूर अभिनेता सह गायक छोटू पांडेय समेत सभी कलाकार हुए हादसे का शिकार
पटना। बिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें चार भोजपुरी कलाकारों समेत नौ की मौत हो गई है। यह हादसा कैमूर जिले के मोहनिया थानाक्षेत्र के देवकली गांव के पास हुआ है।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी फिर दूसरे लेन में जाकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
स्कॉर्पियो में आठ लोग सवार थे। वहीं बाइक पर एक व्यक्ति सवार था। हादसे में सबकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना में भोजपुरी गायक छोटू पांडेय और उनके राइटर की भी मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक भोजपुरी गायक छोटू पांडेय पूरी टीम के साथ यूपी जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ।
घटना में दो अभिनेत्रियों की भी मौत हो गया है। नेशनल हाईवे पर हुआ ये हादसा इतना भीषण था कि इसकी आवाज दूर तक गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई।
सभी नौ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार मशहूर भोजपुरी अभिनेता एवं गायक पुण्यश्लोक छोटू पांडे और अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव समेत पूरी टीम काल के गाल में समा गई।
इन कलाकारों की टीम मांगलिक कार्यक्रम में गायन के लिए यूपी जा रही थी।
मरनेवालों की सूची:
छोटू पांडेय, इटाढ़ी थाना, बक्सर
सिमरन श्रीवास्तव, खानदेवपुर नई बस्ती काशी गांव, कानपुर, उत्तर प्रदेश
प्रकाश राय, कम्हरिया, मुफस्सिल थाना, बक्सर
दधिबल सिंह, देवकली गांव, मोहनिया, कैमूर
अनु पांडेय, इटाढ़ी थाना, बक्सर
शशि पांडेय, इटाढ़ी थाना, बक्सर
सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी बाबा, पिथनी ग्राम इटाढ़ी, बक्सर
बागिस पांडेय, इटाढ़ी, बक्सर
आंचल, हनुमान नगर चेंबूर, तिलक नगर, मुंबई
इसे भी पढ़ें
बजट सत्र : श्रीमती…अंबा..! क्या बोल गये स्पीकर महोदय, मुस्कुरा उठा सदन