रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मैनेज करने के नाम पर छह करोड़ रुपए के लेन-देन केस की जांच अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) करेगी। पंडरा ओपी में जगन्नाथपुर हेसाग निवासी संजीव कुमार पांडेय ने वकील सुजीत कुमार पर ईडी अफसरों को मैनेज करने के नाम पर 6 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाते हुए बीते 6 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। केस की जांच पंडरा ओपी के एसआई शंकर टोप्पो कर रहे थे।
ACB ने सभी दस्तावेज लियेः
एसीबी ने इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेज पंडरा ओपी से ले लिया है। ईडी भी इसी केस में नया ईसीआईआर दर्ज कर अनुसंधान कर रहा है। ईडी ने हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल की है और मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया है।
हाईकोर्ट ने पंडरा ओपी, सुखदेवनगर थाना, जगन्नाथपुर थाना, नामकुम थाना, मोरहाबादी टीओपी, अनगड़ा थाना और देवघर थाना के 4 से 17 अक्टूबर तक के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है। ईडी ने कोर्ट में दाखिल याचिका में आरोप लगाया है कि रांची पुलिस ने इस केस में ईडी अधिकारियों को फंसाने की कोशिश की।
ईडी ने कोर्ट को बताया है कि इस केस में आरोपी संजीव कुमार पांडेय को 5 से 17 अक्टूबर तक और वकील सुजीत कुमार को 6 से 17 अक्टूबर तक अवैध तरीके से हिरासत में रखा गया। दोनों पर ईडी के अधिकारियों को फंसाने के लिए उनका नाम लेने का दबाव बनाया गया, ताकि जांच को प्रभावित किया जा सके।
इसे भी पढ़ें