Hazaribagh Land Scam:
रांची। झारखंड के हजारीबाग भूमि घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब आरोपी कारोबारी Vinay Singh की पत्नी Snigdha Singh से भी पूछताछ की जाएगी। एसीबी ने उन्हें नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने को कहा है। सूत्रों के अनुसार, प्राथमिकी में Snigdha Singh को सह-आरोपी बनाया गया है, क्योंकि विवादित जमीन उनके और Vinay Singh के संयुक्त नाम पर दर्ज है।
एसीबी का कहना है कि
इस घोटाले में IAS अधिकारी Vinay Chaube का नाम भी सामने आया है। Vinay Chaube उस समय हजारीबाग के उपायुक्त थे और Vinay Singh के करीबी बताए जाते हैं। आरोप है कि इस दौरान गैर मजरुआ खास वन भूमि को गलत तरीके से निजी व्यक्तियों के नाम पर जमाबंदी कराया गया। एसीबी का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में प्रशासनिक पद का दुरुपयोग और आपराधिक साजिश शामिल थी।
Vinay Singh और Vinay Chaube फिलहाल जेल में है
पहले ही Vinay Singh और Vinay Chaube को गिरफ्तार किया जा चुका है और दोनों फिलहाल हजारीबाग जेल में बंद हैं। अब ACB Snigdha Singh की भूमिका का पता लगाने के लिए उनसे विस्तार से पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी का शक है कि जमीन की खरीद-बिक्री और जमाबंदी प्रक्रिया में उनकी जानकारी या सहमति शामिल थी।
क्या है मामला ?
हजारीबाग भूमि घोटाले का मामला उस समय का है जब कई एकड़ गैर मजरुआ खास वन भूमि को सरकारी नियमों की अनदेखी कर निजी व्यक्तियों के नाम पर दर्ज करा दिया गया। जांच में यह सामने आया कि जमीन दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन और जमाबंदी रिकॉर्ड में कई गड़बड़ियां की गईं। इस मामले की जांच से अब तक की घटनाओं की पूरी साजिश और जिम्मेदारों की भूमिका उजागर होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
Hazaribagh land scam: हजरीबाग जमीन घोटालाः विनय सिंह के ठिकानों से एसीबी को मिले कई सबूत