Nexgen Mahindra Hazaribagh Sealed:
हजारीबाग। हजारीबाग स्थित महिंद्रा गाड़ियों के शोरूम नेक्सजेन को ACB ने सोमवार को सील कर दिया। यह शोरूम विनय कुमार चौबे के करीबी विनय कुमार सिंह का है। विनय कुमार सिंह बीते 25 सितंबर को ही हजारीबाग वन भूमि घोटाले में गिरफ्तार किये गये थे। उनके ठिकानों पर बीते रविवार को एसीबी ने रेड डाली थी। इस दौरान इस शोरूम की भी तलाशी ली गई थी।
आधी रात को फिर पहुंची एसीबी की टीमः
दिन भर की जांच के बाद शाम को एसीबी की टीम वापस चली गई थी, फिर कल देर रात करीब 1:00 शोरूम खुलवाने के लिए वहां के स्टाफ को बोला, लेकिन स्टाफ ने शोरूम नहीं खोला। इसके बाद सोमवार की सुबह एसीबी ने शोरूम को सील कर दिया। शोरूम के बाहर नोटिस चिपका दिया गया है। ACB में दर्ज कांड संख्या 9/25 में यह कार्रवाई की गई है।
स्टाफ और ग्राहक परेशानः
ACB अपने साथ सात कंप्यूटर के सीपीयू एक लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर गई है। दूसरी तरफ शोरूम बंद हो जाने से ग्राहक और उसके स्टाफ परेशान है उनका कहना है कि त्योहार के समय में शोरूम के बंद हो जाने से कहीं ना कहीं उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें
Vinay Singh:शराब घोटाले के आरोपी विनय सिंह का शोरूम नेक्सजेन सील