ACB raids:
गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सरकारी क्लर्क प्रदीप गोस्वामी के घर सोमवार सुबह छापा मारा। छापेमारी पंजाबी मुहल्ला स्थित उनके आवास पर की जा रही है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
5 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची ACB…
सोमवार की सुबह करीब पांच गाड़ियों के काफिले के साथ ACB की टीम अचानक प्रदीप गोस्वामी के घर पहुंची। टीम ने उनके घर को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। फिलहाल अधिकारी इस मामले में मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं।
पहले भी दर्ज हो चुकी है शिकायतः
बताया जा रहा है कि प्रदीप गोस्वामी पहले जिला स्थापना शाखा में कार्यरत थे और बाद में उनका स्थानांतरण पीरटांड प्रखंड कार्यालय में कर दिया गया। उनके खिलाफ पहले भी आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत दर्ज की जा चुकी है। यह शिकायत गिरिडीह निवासी सुनील लहरी ने दर्ज कराई थी।
चल रही है गहन जांचः
ACB की टीम अभी प्रदीप गोस्वामी के घर की गहन तलाशी में जुटी हुई है। घर से दस्तावेज़, नकदी और संपत्ति से जुड़े अन्य रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई में कई अहम सबूत सामने आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Vinay Singh:शराब घोटाले के आरोपी विनय सिंह का शोरूम नेक्सजेन सील