दुबई जा रही थीं रुजिरा बनर्जी
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को सोमवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, वे दुबई जा रही थीं। सुबह 7 बजे उनकी फ्लाइट थी। उसमें सवार होने के लिए वे सुबह करीब 6:30 बजे दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचीं। लेकिन, उन्हें विमान में सवार नहीं होने दिया गया।
रुजिरा बनर्जी काफी देर तक एयरपोर्ट पर ही रहीं। उन्होंने अपने वकीलों से कानूनी सलाह ली। हालांकि, कई घंटे तक वहां रहने के बाद वह अपने घर लौट गईं।
अभिषेक बनर्जी और रुजिरा बनर्जी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच चल रही है। इसी सिलसिले में ED ने रुजिरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है। यही वजह है कि उन्हें विदेश जाने से रोक दिया गया है।