“तमंचे की बट से रोजाना पीटते थे” : अभिनव
उत्तर प्रदेश, एजेंसियां। जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का एक जनवरी की रात करीब 9 बजे सिकंदराराऊ से अपहरण हुआ था। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें शराब पिलाया और बेरहमी से पीवीसी पाइप और तमंचे की बट से पीटा।
अभिनव ने बताया कि उन्हें बेहोश करने के बाद बंद कमरे में प्रतिदिन मारा जाता था। उनके मोबाइल से परिवार की जानकारी लेकर बदमाशों ने फिरौती की मांग की।
अभिनव को 4 जनवरी को एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने मुरादाबाद में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षित छुड़ा लिया।
मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो घायल हुए हैं। अपहरण कांड में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें