नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी बिभव कुमार को कोर्ट से राहत नहीं मिली है।
इस केस में सबसे बड़ा सवाल है कि घटना के वक्त बिभव कुमार मौके पर थे या नहीं। अब ये भी साफ होता दिख रहा है।
केस की जांच के लिए बनाई गई SIT के सूत्रों ने बताया है कि CCTV कैमरे में बिभव नजर आ रहे हैं।
इसे सबूत के तौर पर पुलिस कोर्ट में पेश भी करेगी। हालांकि, उनके वकील अब भी दावा कर रहे हैं कि घटना के वक्त बिभव मौजूद नहीं थे।
बिभव की रिमांड के खिलाफ अपील और बेल पहले ही रिजेक्ट हो चुकी है। पुलिस कस्टडी भी 3 दिन के लिए बढ़ा दी गई है।
अब तक ये सभी बातें स्वाति मालीवाल के फेवर में जाती दिख रही हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि बिभव पूछताछ में सपोर्ट नहीं कर रहे हैं।
वहीं, बिभव के वकील कह रहे हैं कि पुलिस ने 5 दिन की कस्टडी में कोई सवाल ही नहीं पूछा।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दावा किया था स्वाति मालीवाल के साथ की मारपीट नहीं हुई है और ये जिस वक्त की घटना बताई जा रही है, उस समय विभव सीएम निवास में थे ही नहीं।
इसे भी पढ़ें
हाथ में तिरंगा लिए परफॉर्म कर रहे रिटायर्ड फौजी की हार्ट अटैक से मौत