नई दिल्ली, एजेंसियां। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- पार्टी जम्मू-कश्मीर में पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
जनता से अपील है कि उन्होंने सभी पार्टियों को मौका देकर देख लिया है। इस बार वह आम आदमी पार्टी को मौका दें।
अगर हमारी सरकार बनी तो हम जनता को मुफ्त बिजली और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे और मोहल्ला क्लीनिक बनवाएंगे। मैं जम्मू-कश्मीर की जनता से अपील करता हूं कि वे अरविंद केजरीवाल को एक मौका दें।
इसे भी पढ़ें