नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल के घर पर बवाल मच गया।
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए पर मारपीट का आरोप लगाया है।
मालीवाल की ओर से सुबह करीब 10 बजे सीएम आवास से पीसीआर को कॉल की गई। कॉल के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास पहुंची।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर पर मारपीट का आरोप लगाया है।
सीएम आवास से मारपीट के आरोप वाली दो आपात कॉल की गईं। पुलिस के मुताबिक पहली कॉल सुबह करीब 9:30 बजे आई।
दिल्ली के डीसीपी (उत्तर) मनोज मीना ने कहा कि कुछ देर बाद एमपी मैडम पीएस सिविल लाइंस आईं, लेकिन यह कहकर चली गईं कि वह बाद में शिकायत दर्ज कराएंगी।
इसे भी पढ़ें