नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के दोबारा राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें शपथ लेने की अनुमति दे दी है। दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में जेल में बंद संजय सिंह ने अदालत से शपथ ग्रहण के लिए इजाज़त देने की मांग की थी।
नई दिल्ली स्थित राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने जेल अधिकारियों को शनिवार को निर्देश दिया है कि वे पांच फरवरी यानी सोमवार को सुबह 10 बजे संजय सिंह को लेकर संसद जाएं। आम आदमी पार्टी ने इस बार भी संजय सिंह और डीएन गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया था।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया। ये तीनों 12 जनवरी को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे. मालीवाल पहली बार राज्यसभा पहुंची हैं. संसद का बजट सत्र 31 दिसंबर से शुरू हुआ है और यह 9 जनवरी तक चलेगा।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में CDPO के 342 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित