नयी दिल्ली, एजेंसियां : आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ 20 मिनट से अधिक बैठक की।
चर्चा मुख्य रूप से ‘इंडिया’ ब्लॉक के भीतर एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करने पर केंद्रित थी, जिसे सत्ता में आने पर दोनों पार्टियां लागू करने पर सहमत हैं।
दिल्ली में खड़गे के आवास पर बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने बताया, “हमने इस बात पर विचार-विमर्श किया कि कैसे ‘इंडिया’ ब्लॉक के भीतर सभी दल एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करने के लिए सहयोग कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, हमने विपक्ष के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग के बारे में चिंताओं को संबोधित किया और संविधान की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया।”
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस ने हमेशा डॉ बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया, हमने उनको सम्मान दिया: प्रधानमंत्री मोदी