Bihar Assembly Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार में आम आदमी पार्टी में प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में बाजी मार ली है। पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसके तहत पहली सूची जारी करते हुए 11 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये हैं। AAP ने साफ किया है कि वह बिहार में “ईमानदार” और स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों पर दांव लगाएगी।
जारी सूची में बेगूसराय, दरभंगा, सारण, पूर्णिया, मधुबनी, पटना, किशनगंज, सीतामढ़ी, मोतिहारी और बक्सर जिलों की विभिन्न सीटों को कवर किया गया है।
पहली सूची में उम्मीदवार और सीटेः
आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट
डॉ मीरा सिंह- बेगूसराय(बेगूसराय)
योगी चौपाल- कुशेश्वरस्थान(दरभंगा)
अमित कुमार सिंह- तरैया(सारण)
भानु भारतीय- कसबा(पूर्णिया)
शुभदा यादव- बेनीपट्टी(मधुबनी)
अरुण कुमार रजक- फुलवारीशरीफ(पटना)
डॉ पंकज कुमार- बांकीपुर(पटना)
अशरफ आलम- किशनगंज(किशनगंज)
अखिलेश नारायण ठाकुर- परिहार सीतामढ़ी
अशोक कुमार सिंह- गोविंदगंज(मोतिहारी)
पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह- बक्सर(बक्सर)
जल्द जारी होगा घोषणा पत्रः
AAP के बिहार प्रदेश प्रभारी अजय यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। पारंपरिक दलों से भरोसा उठ चुका है और अब आम आदमी की सरकार बनने का समय आ गया है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार शिक्षित, स्वच्छ छवि वाले और समाजसेवी हैं। पार्टी जल्द ही घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी करेगी और जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly Elections: चुनाव आयोग शाम 4 बजे करेगा तारीखों का ऐलान!