नई दिल्ली, एजेंसियां। आमिर खान के बेटे जुनैद खान बहुत जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले हैं।
उनकी पहली फिल्म ‘महाराज’ ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर 14 जून को रिलीज होगी। ये फिल्म वाई.आर.एफ. एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है।
फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। इस फिल्म में जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे भी अभिनय करते नजर आएंगे।
इसके अलावा अभिनेत्री शरवरी इसमें एक विशेष भूमिका में हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने किया है।
फिल्म की कहानी आपको 150 साल पीछे के समय में ले जाती है। ये फिल्म 1862 के ‘महाराज परिवाद मामले’ पर आधारित है।
ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म की कहानी पत्रकार एवं समाज सुधारक करसंदास मुलजी से जुड़ी है।
बता दें कि मुलजी महिला अधिकारों और सामाजिक सुधार के बड़े समर्थक थे। फिल्म ‘महाराज’ नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की डिजिटल शाखा वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बीच हुई बहु-वर्षीय रचनात्मक साझेदारी का हिस्सा है।
इसे भी पढ़ें
गोंडा से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण सिंह के काफिले ने दो बच्चों को रौंदा