Aamir Khan:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने फैंस को अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ के बारे में बड़ा अपडेट दिया। आमिर ने बताया कि यह परियोजना उनके मन में 25-30 साल से थी और अब तैयारी पूरी तरह से शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह महज एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक यज्ञ है।हाल ही में गेम चेंजर्स से बातचीत में आमिर ने बताया कि अगले दो महीनों में महाभारत की स्क्रिप्टिंग शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “मेरा काम अंदर से शुरू हो चुका है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इस साल फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा।”
आमिर ने यह भी बताया
आमिर ने यह भी बताया कि महाभारत को लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्मों की तरह कई भागों में बनाया जाएगा। प्रत्येक भूमिका के लिए सही अभिनेता का चयन किया जाएगा, और प्रोजेक्ट की विशालता के कारण इसे निर्देशित करने के लिए कई निर्देशकों की आवश्यकता हो सकती है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उन्हें अभी यह तय नहीं कि वे खुद अभिनय करेंगे या नहीं।
आमिर खान की पिछली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ थी, जिसमें उन्होंने बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म साल 2007 की ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल थी।महाभारत पर आमिर का यह प्रोजेक्ट बॉलीवुड के लिए सबसे महत्वाकांक्षी और चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फैंस और फिल्म जगत इसे लेकर उत्साहित हैं और इंतजार कर रहे हैं कि आमिर कब इस महाकाव्य यज्ञ को पर्दे पर जीवंत करेंगे।
इसे भी पढ़ें
Coolie Movie: कूली’ में धमाका करेंगे आमिर खान, रजनीकांत संग क्लाइमेक्स में मचाएंगे तहलका