NTA clarifies:
नई दिल्ली, एजेंसियां। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main, NEET और CUET जैसी प्रवेश परीक्षाओं में आधार कार्ड से एग्जाम सिटी का आवंटन करने की अटकलों को स्पष्ट रूप से खारिज किया है। हाल ही में सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर यह अफवाह फैल रही थी कि 2026 में होने वाली परीक्षाओं में छात्रों की परीक्षा केंद्र की जानकारी उनके आधार कार्ड के आधार पर तय की जाएगी। इस पर NTA ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि आधार कार्ड से किसी भी परीक्षा केंद्र का निर्धारण नहीं होगा।
29 सितंबर के निर्देश को लेकर स्पष्टीकरण:
NTA ने 29 सितंबर को जारी निर्देश के संदर्भ में बताया कि यह सूचना केवल अभ्यर्थियों को अपने आधार, यूडीआईडी कार्ड और श्रेणी प्रमाण पत्र जैसे पहचान दस्तावेज अपडेट और सत्यापित करने की सलाह देने के लिए थी। इस सार्वजनिक सूचना का किसी भी प्रकार का संबंध परीक्षा शहर या केंद्र आवंटन से नहीं था। NTA ने यह भी बताया कि पिछले वर्षों में कुछ छात्रों ने आधार और अन्य दस्तावेजों में विसंगति के कारण ऑनलाइन आवेदन भरने में कठिनाई का सामना किया था, इसलिए यह निर्देश केवल इस समस्या को रोकने के लिए था।
NTA की एडवाइजरी:
NTA ने अभ्यर्थियों और अभिभावकों से कहा कि वे किसी भी असत्यापित जानकारी से भ्रमित न हों। परीक्षाओं से संबंधित सभी जानकारी के लिए केवल NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें।
JEE Main 2026 का शेड्यूल:
देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए JEE Main 2026 का आयोजन दो सेशन में किया जाएगा। पहला सेशन जनवरी 2026 और दूसरा सेशन अप्रैल 2026 में प्रस्तावित है। NTA ने छात्रों से आवेदन प्रक्रिया को लेकर समय पर अपडेट रहने और दस्तावेजों को सही तरीके से सत्यापित करने की सलाह दी है।
इस स्पष्टीकरण से छात्रों और अभिभावकों में फैली भ्रम की स्थिति दूर हुई है और यह स्पष्ट हो गया कि आधार कार्ड का परीक्षा केंद्र आवंटन से कोई लेना-देना नहीं है।
इसे भी पढ़ें