Ranchi woman body found:
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में रातु थाना क्षेत्र की पाली नदी में मुक्तिधाम के पास एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रातु थाना की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हत्या की आशंका
प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस आत्महत्या और अन्य पहलुओं पर भी विस्तार से जांच कर रही है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
इसे भी पढ़ें
Minor girl gang-raped: बिहार में नाबालिग को शराब पिलाकर गैंगरेप