12 ज्योतिर्लिंग, ड्रोन-लेजर शो और बैंड बाजा के साथ निकलेगी भव्य शिव बारात
देवघर। देवघर में शिव बारात को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए पर्यटन विभाग तेजी से तैयारी कर रहा है। झारखंड के देवघर में इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व अभूतपूर्व रूप से मनाया जाएगा।
पहली बार झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित की जा रही शिव बारात में श्रद्धालुओं को एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।
पर्यटन विभाग ने शिव बारात के लिए टेंडर निकाला है, जो 20 फरवरी को फाइनल कर दिया जाएगा। 26 फरवरी को बारात केकेएन स्टेडियम से निकलकर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर तक जाएगी।
3-4 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगेः
माना जा रहा है कि यहां शिव बारात देखने के लिए 3-4 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुट सकती है।
इसे भी पढ़ें
महाशिवरात्रि पर बाबाधाम में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, पूरा प्रशासनिक महकमा मौजूद