Murder case :
नई दिल्ली, एजेंसियां। गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांतलोक-2 में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर कर दी। गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे दोनों के बीच टेनिस अकादमी को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दीपक ने गुस्से में आकर राधिका की पीठ में तीन गोली दाग दी। गंभीर रूप से घायल राधिका को उसके चाचा और चचेरे भाई निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Murder case:पुलिस जांच में सामने आया
पुलिस जांच में सामने आया है कि राधिका कुछ महीने पहले कंधे की चोट के कारण पेशेवर टेनिस से हट गई थी और वजीराबाद गांव में बच्चों के लिए एक टेनिस अकादमी शुरू की थी। हालांकि उसके पिता दीपक इस फैसले से नाखुश थे और उन्हें इस बात का गहरा दुख था कि गांव में लोग उन्हें “बेटी की कमाई खाने वाला” कहकर ताने मारते थे। इसी बात को लेकर पिता-बेटी के बीच बीते कई दिनों से तनाव चल रहा था।
हत्या के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी पिता को गिरफ्तार किया और हत्या में इस्तेमाल हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली। पूछताछ में दीपक ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घर से साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Murder case :राधिका एक होनहार खिलाड़ी थी
राधिका एक होनहार खिलाड़ी थी, जिसने कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते थे। उसकी हत्या ने न सिर्फ खेल जगत को झकझोर दिया है, बल्कि यह घटना ग्रामीण मानसिकता और पितृसत्ता के जहरीले प्रभाव को भी उजागर करती है, जहां एक लड़की की मेहनत और सफलता पिता के लिए गर्व नहीं, बल्कि शर्म और अहंकार की ठेस बन जाती है। यह मामला पूरे देश में आक्रोश और दुख का कारण बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें
Crime in Sasaram: पति ने पत्नी को गोली मारकर ली जान, फिर किया आत्महत्या का प्रयास