नोएडा, एजेंसियां। दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेज-तीन क्षेत्र स्थित एक ‘प्ले स्कूल‘ के शौचालय में छिपा हुआ ‘स्पाई कैमरा’ मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में स्कूल के डायरेक्टर नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है।
कब का है मामला
यह मामला 10 दिसंबर का है, जब स्कूल की एक शिक्षिका शौचालय में गई और बल्ब के होल्डर में लाइट जलती देखी। संदेह होने पर उसने स्कूल के गार्ड को बुलाया, और जांच में बल्ब के होल्डर में एक ‘स्पाई कैमरा’ मिला। शिक्षिका ने यह जानकारी डायरेक्टर नवनीश सहाय को दी, लेकिन आरोप है कि उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि डायरेक्टर ने ऑनलाइन ‘स्पाई कैमरा’ मंगवाया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कैमरा केवल लाइव वीडियो दिखा सकता था, और वह कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से टॉयलेट में जाने वाले लोगों को लाइव देखता था।
पुलिस ने कैमरे की रिकॉर्डिंग क्षमता की पुष्टि की और यह भी पाया कि कैमरा बल्ब हॉल्डर में छिपा हुआ था, जिसे आसानी से पहचाना नहीं जा सकता था।
यह घटना सुरक्षा और गोपनीयता की गंभीर चूक का मामला बन चुकी है। पुलिस अब स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका की भी जांच कर रही है, और आगे की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें
पारा शिक्षक पर आदिवासी मुखिया के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ का आरोप