पत्नी और बच्चे भी साथ थे
तेल अवीव, एजेंसियां। इजराइल ने हमास चीफ याह्या सिनवार से जुड़ा एक और वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो में सिनवार गाजा की एक सुरंग में परिवार के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) के मुताबिक, सिनवार का ये वीडियो पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले से पहले का है।
6 अक्टूबर को मारा गया था सिनवारः
इजराइल की तरफ से जारी किए गए वीडियों में सिनवार 6 अक्टूबर की देर रात, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक सुरंग में आते-जाते देखा जा सकता है। वे सभी बंकर में अपने लिए सामान लेकर जा रहे थे। इस बंकर को बाद में IDF ने खोज निकाला था।
IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया कि ये सुरंग दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में सिनवार के घर के नीचे थी।
रूटीन ऑपरेशन में मारा गया सिनवारः
इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने 16 अक्टूबर को रूटीन ऑपरेशन में दक्षिणी गाजा की एक इमारत पर हमला किया था। इसमें हमास के 3 सदस्यों के मारे जाने की खबर आई। बाद में पता चला कि इनमें से एक याह्या सिनवार है।
इसके बाद इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने गुरुवार रात, 17 अक्टूबर को सिनवार की मौत की पुष्टि की। नेतन्याहू ने वीडियो मैसेज में कहा- “हमने हिसाब चुकता कर दिया, लेकिन जंग अभी जारी है।”
सिनवार की मौत के बाद फोटो वायरलः
सिनवार की मौत के बाद उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इसमें उसके चेहरे, दांत और घड़ी से दावा किया गया कि मारा गया शख्स याह्या सिनवार है।
सिनवार की मौत की जांच के लिए DNA टेस्ट किया गया। हमास नेता खलील अल हय्या ने भी 18 अक्टूबर को सिनवार की मौत की पुष्टि कर दी थी।
इसे भी पढ़ें