Cyber fraud in Ranchi:
रांची। रांची में साइबर ठगी का नया खतरा सामने आया है, जहां ठग रांची नगर निगम के नाम पर वाटर टैक्स न चुकाने वाले उपभोक्ताओं को धमका रहे हैं। ठग एक फर्जी मैसेज भेजते हैं जिसमें पानी का कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है। साथ ही, एक एपीके (APK) फाइल भी भेजी जाती है, जिसे खोलते ही मोबाइल हैक हो जाता है और ठग बैंकिंग समेत सभी संवेदनशील जानकारियों तक पहुंच बना लेते हैं।
नगर निगम के अधिकारियों
नगर निगम के अधिकारियों ने इस मामले में स्पष्ट किया है कि निगम या उसकी अधिकृत एजेंसी श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स की ओर से किसी भी उपभोक्ता को ऐसा मैसेज या कॉल नहीं किया जा रहा है। ठग आमतौर पर उपभोक्ताओं को फोन कर निगम के कंट्रोल रूम कर्मचारी होने का दावा करते हैं और बकाया वाटर टैक्स जल्द जमा करने को कहते हैं। अगर उपभोक्ता डरे और मैसेज में आए लिंक या एपीके फाइल को डाउनलोड कर लेते हैं, तो उनके मोबाइल की पूरी जानकारी ठगों के हाथ लग जाती है।
नगर निगम ने इन अनजान नंबरों , 9835907984, 9905106050, 7004812527 — से आए किसी भी संदेश या फाइल को खोलने से मना किया है। साथ ही, नागरिकों से अपील की गई है कि वे वाटर टैक्स से संबंधित जानकारी केवल आधिकारिक स्रोतों से ही लें और किसी भी संदिग्ध लिंक या एप्लिकेशन को डाउनलोड न करें।
नगर निगम ने इस साइबर ठगी की शिकायत साइबर क्राइम सेल में दर्ज करा दी है। लोगों से अनुरोध है कि वे इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों में सतर्क रहें और तुरंत साइबर क्राइम सेल को सूचित करें। इस तरह की ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है ताकि आपकी निजी और वित्तीय जानकारी सुरक्षित रह सके।
इसे भी पढ़ें